BreakingFeaturedसामाजिक

ECI का बड़ा एक्शन.. DGP सहित छह राज्यों के गृह सचिव को हटाया….

नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने सख्त एक्शन लेते हुए एक डीजीपी सहित छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने जिन राज्यों के गृह सचिवों को हटाया हैं, उनमें उत्तरप्रदेश, गुजरात, बिहार,झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। साथ ही आयोग ने बंगाल के डीजीपी को भी हटा दिया है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है।

इनके अलावा आयोग ने इन राज्यों के कई और अधिकारियों को भी तत्काल से प्रभाव से हटा दिया है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा बृहन्नमुंबई के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button