Breaking
Earthquake Shocks : शक्तिशाली भूकंप के झटके…! कांपने लगी जमीन…देखें रूस में भूंकप का खौफनाक मंजर VIDEO
हिलने लगी इमारतें

नई दिल्ली, 30 जुलाई। Earthquake Shocks : रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है।
एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप (initially दर्ज था M 8.0, बाद में संशोधित M 8.7–8.8) पूरब रूस के कामचटका प्रायद्वीप से लगभग 125 किमी दूर समुंदर में महसूस किया गया, इसकी गहराई लगभग 19.3 किमी (12 मील) थी।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) और पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने इस घटना को क्षेत्र में कुछ दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप करार दिया।
कामचटका एवं करील द्वीपों के आसपास–विषेष रूप से Severo‑Kurilsk में—लगभग 3–4 मीटर ऊँची लहरों से स्थानीय नुकसान की खबरें मिलीं, जैसे कि एक पोर्ट और एक किंडरगार्टन को क्षति पहुँची, पर किसी जान-माल की हानि नहीं हुई।