Breakingछत्तीसगढ़

Earthquake in Ambikapur : बड़ी खबर…! अंबिकापुर में महसूस किए भूकंप के झटके…जशपुर में था सेंटर

अंबिकापुर जिले में कांपी धरती

अंबिकापुर, 31 जुलाई। Earthquake in Ambikapur : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गई है। भूकंप का सेंटर जशपुर जिले के बगीचा इलाके बताया जा रहा है। पिछले 3 सालों में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूंपक को सेस्मोलॉजी सेंटर से ज्यादा लोकेट नहीं किया है। भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है. इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है। इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है। भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है। भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा बताया कि जशपुर से कई नदियां होकर गुजरती है। ऐसे इलाके कमजोर होते हैं। इन इलाकों में जो धरती के अंदर मौजूद छोटे प्लेट्स होते है, उनका लगातार एडजेस्मेंट होता रहता है। इसी वजह से भूकंप के हल्के झटके लगातार आते रहते हैं। जशपुर में कोई बड़ा माइंस नहीं है। इस वजह से इस भूकंप की तीव्रता कम है।

घटना का सारांश

विषय विवरण
मैग्नीट्यूड लगभग 4.1 (कुछ रिपोर्ट्स में संशोधित कर 3.9)
समय (IST) ~10:28 AM, 24 मार्च 2023
केंद्र (एपिसेंटर) सुरजपुर‑भटगांव क्षेत्र (~22 किमी NW of Ambikapur)
अनुभव अवधि करीब 5–7 सेकंड
प्रभाव क्षेत्र अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, आसपास के क्षेत्रों
हानि/नुकसान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई
भूगर्भीय कारण सक्रिय फॉल्ट लाइन, प्लेट मूवमेंट, कोयला खनन का प्रभाव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button