यूपी
Durga Visarjan : मध्यप्रदेश के खंडवा के बाद यूपी के आगरा में बड़ा हादसा…! विसर्जन के दौरान नदी में 11 लोग डूबे
थानेदार ने खुद लगाई नदी में छलांग, 1 युवक को निकाला बाहर

आगरा, 03 अक्टूबर। Durga Visarjan : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र की डूंगरवाला उंटगन नदी में प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे 11 युवक डूब गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 4 युवकों को नदी से बाहर निकाला गया। इन्हें तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।