
महासमुंद। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में मिले। मृतकों में बसंत पटेल 40 वर्ष, उनकी पत्नी भारती पटेल 38 वर्ष, उनकी 11 वर्षीय बेटी सेजल पटेल, और 4 वर्षीय बेटा कियांश पटेल शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बसंत पटेल ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की और फिर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
CG Crime : बता दें कि घटना की जानकारी बुधवार की सुबह पुलिस को मिली। बसंत पटेल, जो बागबाहरा के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में प्यून के पद पर कार्यरत थे, का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं, पास में उनकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव भी बरामद किए गए। मकान अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। मौके पर पुलिस, डॉग स्क्वाड, और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, और हत्या-आत्महत्या के पीछे के कारण अज्ञात हैं। पुलिस पड़ोसियों, सहकर्मियों और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि इस दुखद घटना की वजहों का पता लगाया जा सके।