
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न जिलों में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा के एसडीओपी इस समय असमंजस में है। अभी तक उनकी जिले के किसी सब डिवीजन में पोस्टिंग सीधे राज्य सरकार के आदेश से होती थी और कार्यक्षेत्र के परिवर्तन का अधिकार भी सरकार को ही था। लेकिन अब संभावित निर्णय के चलते जिले के एसपी उन्हें जिले में किसी भी सबडिवीजन में पदस्थ करने की भूमिका में आ जाएंगे। याने डीएसपी की फील्ड में पोस्टिंग जिले से होने लगेगी।
पाइपलाइन में है अभी आदेश
यह आदेश अभी आया नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो यह निर्णय फिलहाल पाइपलाइन में है। इस संभावित आदेश को लेकर एसडीओपी के मन में असंतोष और दुविधा की स्थिति सामने आ रही है। वे अपने सोशल मीडिया ग्रुपों पर खुलकर इस पर असंतोष प्रकट कर रहे हैं और इसके चलते इस आदेश पर फिर से मंथन हो रहा है।
फिलहाल भोपाल से होती हैं पोस्टिंग
अभी एसडीओपी सीधे भोपाल से सबडिवीजन में पदस्थ किए जाते हैं। उन्हें एसपी अपने जिले में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की तरह की तरह किसी भी थाने में पदस्थ नहीं कर सकते। इस तरह के आदेश की सुगबुगाहट के बाद एसडीओपी क्यों परेशान हैं, आइये इसके कारण तलाश करते हैं।