
दमोह/बिलासपुर। Dr John Camm Case: मध्य प्रदेश के दमोह स्थित मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के मामले में आरोपी फर्जी हृदय रोग विशेषज्ञ नरेंद्र यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केम को जिला अदालत में पेश किया गया।
Dr John Camm Case: दमोह पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की रिमांड पूरी होने के बाद गुरुवार न्यायालय में पेश किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर के एक पुराने केस में रिमांड की मांग की, जिसे मंजूर कर आरोपी को चार दिन की रिमांड पर सौंप दिया गया है।
Dr John Camm Case: बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के हास्पिटल में भी मौतों के मामले में डॉक्टर नरेंद्र जॉन केन आरोपी है, इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज दर्ज है। इस केस में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा थाने की पुलिस भी कोर्ट पहुंची। पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह की कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद मामले में सुनवाई हुई और आरोपी को बिलासपुर पुलिस को सौंप दिया।
Dr John Camm Case: इलाज के दौरान हुई थी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत
पुलिस के अनुसार इस केस से जुड़ा दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के सरकंडा थाना क्षेत्र से है, जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहां भी डॉक्टर एन. जॉन केम के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रिमांड पर लेने की कोर्ट से अनुमति मांगी, जिसे मंजूर कर लिया गया।