Jindal Steel Power Plant : छत्तीसगढ़ में 75,000 करोड़ के निवेश से जिंदल स्टील लगाएगा स्टील व पावर प्लांट
रोजगार और विकास को मिलेगा नया आयाम

रायपुर, 01 जुलाई। Jindal Steel Power Plant : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच 7.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता के स्टील प्लांट, 2400 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, और 500 मेगावाट सोलर पावर परियोजना की स्थापना हेतु 75,000 करोड़ रुपए के निवेश वाले एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
रायपुर में आयोजित समझौता समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के संयोजक व सचिव श्री रजत कुमार, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तथा जिंदल समूह के पदाधिकारी प्रदीप टंडन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को मिलेगा बल
यह परियोजना न केवल छत्तीसगढ़ को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि हजारों स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री साय ने इसे राज्य के औद्योगिक भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया और कहा, “यह समझौता छत्तीसगढ़ को एक वैश्विक औद्योगिक हब बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को नई ऊंचाई देगा।”
जिंदल समूह की प्रतिबद्धता
जिंदल स्टील छत्तीसगढ़ लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रदीप टंडन ने इस अवसर पर कहा, ‘हम छत्तीसगढ़ में दीर्घकालिक औद्योगिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह प्लांट न केवल उच्च गुणवत्ता का स्टील उत्पादन करेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा।’
प्रमुख बिंदु संक्षेप में:
- 7.5 MTPA स्टील प्लांट, 2400 MW थर्मल और 500 MW सोलर पावर प्लांट की स्थापना
- 75,000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश
- स्थानीय रोजगार सृजन, आर्थिक वृद्धि और औद्योगिक विस्तार को बढ़ावा
- जिंदल स्टील व राज्य सरकार के बीच समझौता
- कार्य जल्द शुरू होने की संभावना
यह परियोजना छत्तीसगढ़ की औद्योगिक आकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक पहल मानी जा रही है। सरकार और उद्योग जगत के बीच यह साझेदारी निश्चित ही राज्य की आर्थिक सशक्तता और रोजगार वृद्धि के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है।