Double Murder : खैरागढ़ जिले के अतरिया में दंपति की बेरहमी से हत्या…! आरोपी गिरफ्तार…ग्रामीणों में डर और आक्रोश
घटना से गांव में फैली सनसनी

खैरागढ़, 10 अक्टूबर। Double Murder : खैरागढ़ जिले के अतरिया गांव में शुक्रवार तड़के एक निर्मम दोहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच गांव के बाबूलाल शोरी (55 वर्ष) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51 वर्ष) की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना से गांव में फैली सनसनी
इस दर्दनाक वारदात की खबर जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में फैली, सन्नाटा और दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपी भगवती गोंड गिरफ्तार
पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी भगवती गोंड (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी, मृतक दंपति के घर के सामने ही रहता था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद या मानसिक विक्षिप्तता जैसे सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है।
हथियार की तलाश, पूछताछ जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके।
ग्रामीणों में डर और आक्रोश
इस दोहरे हत्याकांड ने गांव के लोगों को सकते में डाल दिया है। लोग भयभीत हैं और इस तरह की वारदात को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की नृशंस घटनाओं से गांव का सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होता है और प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने चाहिए।