Featuredदेशसामाजिक

नशा करके औरत बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने किया हैरान करने वाले मामले का खुलासा

इंदौर। Drugs smuggling: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां क्राइम ब्रांच पुलिस ने ड्रग्स व गांजे के साथ एक डॉक्टर व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिस वक्त डॉक्टर को पकड़ा वो लड़कियों के कपड़े पहने हुआ था। पता चला है कि ड्रग्स लेने के बाद या नशा करने के बाद डॉक्टर को अजीब हरकतें करने लगता था और औरत बन जाता था।

Drugs smuggling: जानकारी के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने नए साल पर बजरंग नगर इलाके की एक होटल से एक होम्योपैथी के डॉक्टर योगेश लड़ईया और उसके साथी भारत चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 30 ग्राम एमडी ड्रग और ढाई किलो गांजा जब्त किया है। पूछताछ में डॉक्टर ने कबूल किया है कि वह खुद भी नशा करने का आदी है। वह इस ड्रग को न्यू ईयर की पार्टी में कस्टमरों को देने के लिए लाया था।

 

 

Drugs smuggling: आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर योगेश लड़ईया के बारे में पुलिस को जो जानकारी मिली है वो हैरान कर देनी वाली है। पता चला है कि योगेश ड्रग्स लेने का आदी है और ड्रग्स लेने के बाद वो अपना मानसिक संतुलन खो देता है और औरतों जैसी हरकतें करने लगता है। वो लड़कियों जैसे कपड़े पहनता है और उसके हाव भाव भी लड़कियों की ही तरह हो जाते हैं। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब भी वो लड़कियों के कपड़े पहने हुआ था और उसके मोबाइल से भी ऐसी तस्वीरें मिली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button