देश

Doctor Salary : रिसेप्शनिस्ट ने उड़ाई डॉक्टर की सैलरी..! बोनस समझकर उड़ाए 3 करोड़…अब पहुंची जेल

अदालत अब महिला से पूछताछ करेगी

नई दिल्ली, 08 जुलाई। Doctor Salary : फ्लोरिडा में एक महिला रिसेप्शनिस्ट के खाते में लगातार गलती से डॉक्टर की सैलरी ट्रांसफर होती रही, और उसने इसे ‘बोनस’ समझकर 3.4 करोड़ रुपये (लगभग 400,000 डॉलर) खर्च कर डाले। जब सच्चाई सामने आई, तो 29 वर्षीय येसिका अरुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला?

साल 2022 में येसिका अरुआ, जो फ्लोरिडा की एक घोड़ों की क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी, उसके खाते में फरवरी से जनवरी 2023 तक हर महीने उसकी सैलरी से कहीं अधिक रकम जमा होती रही। असल में ये रकम उस क्लिनिक के एक डॉक्टर की सैलरी थी, जो गलती से अरुआ के बैंक खाते में ट्रांसफर हो रही थी।

येसिका ने ये किया

  • उसने किसी को सूचना नहीं दी
  • इस ‘एक्स्ट्रा सैलरी’ से महंगे फर्नीचर, कार, घर और फूड ट्रक खरीदे
  • अर्जेंटीना में परिवार को लाखों रुपये ट्रांसफर किए
  • करीब 66 लाख रुपये एक रिश्तेदार के फूड ट्रक में निवेश किए
  • लगभग 1.66 करोड़ रुपये डायरेक्टर को वापस लौटाए

ऐसे खुली पोल

एक साल तक डॉक्टर ने अपनी सैलरी चेक नहीं की थी। जब उनके क्रेडिट कार्ड रद्द हो गए, तब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट देखा और पाया कि उनके नाम की सैलरी किसी और को जा रही है। क्लिनिक ने पुलिस को सूचना दी और जांच में पता चला कि डॉक्टर की सालाना सैलरी 3.73 करोड़ रुपये थी, जो 11 महीनों से अरुआ को मिल रही थी।

अरुआ ने कहा

अरुआ ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि उसके खाते में ज्यादा पैसा आ रहा है, लेकिन उसने मान लिया कि यह बोनस होगा। वह यह भी बोली कि पहले की रिसेप्शनिस्ट को भी सप्लाई बचाने पर बोनस मिला था, इसलिए उसने इसे सामान्य माना।

कार्रवाई हुई

  • येसिका अरुआ को 27 जून को गिरफ्तार किया गया
  • उस पर बड़ी रकम की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
  • फिलहाल वह पाम बीच के मेन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है
  • क्लिनिक के डायरेक्टर ने अकाउंटिंग फर्म पर भी लापरवाही का आरोप लगाया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button