
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने रविवार देर रात शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों पर एक साथ सरप्राइज छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई शहर के चारों दिशाओं में स्थित स्पा सेंटरों में की गई, जिसमें सीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई थीं। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल भी मौजूद थी। कई स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद संचालकों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पुलिस ने स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों की डिटेल्स जुटाई और उनसे पूछताछ शुरू की। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी स्थानीय लोगों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई, जिसमें अवैध गतिविधियों और सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थीं। छापेमारी के दौरान कुछ स्थानों पर आपत्तिजनक सामान बरामद हुईं है।
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है। हिरासत में लिए गए संचालकों से गहन पूछताछ जा रही है।