कोरिया, 23 अगस्त। Digital Crop Survey : कोरिया जिले में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री जैसे शासन के महत्वाकांक्षी कार्यों में लापरवाही बरतने पर 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर की गई है।
लापरवाही बरतने वाले पटवारियों की सूची
बैकुंठपुर तहसील- 16 पटवारी
पटना तहसील- 15 पटवारी
पोड़ी बचरा तहसील- 5 पटवारी
सोनहत तहसील- 10 पटवारी
क्या है मामला?
शासन के निर्देशानुसार जिले में डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें पटवारियों को कुछ जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें सर्वेक्षक आईडी तैयार करना, सर्वेक्षक के लिए खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराना और सर्वेक्षित खसरों को स्वीकृत करना था, लेकिन संबंधित पटवारियों द्वारा इन कार्यों में स्पष्ट रूप से लापरवाही की गई, जिससे प्रगति प्रभावित हुई और समयसीमा में योजनाओं के पूर्ण होने पर संकट उत्पन्न हो गया।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
इस देरी से धान खरीदी व्यवस्था और किसानों को मिलने वाले लाभों पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने गंभीर नाराजगी जताई और एसडीएम बैकुंठपुर व सोनहत को संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सभी पटवारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।
30 सितम्बर सर्वे की डेडलाइन
कोरिया जिले के 161 ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य जारी है, जिसे 30 सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्रवाई जिले के प्रशासनिक अमले में स्पष्ट संकेत है कि शासन की प्राथमिकताओं में लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।