BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

KORBA: RES की अलग कहानी, कहीं रिटायरमेंट बाबू कर रहे काम तो जूनियर इंजीनियर SDO बनकर वसूल रहे दाम… EE ने कहा, कराएंगे FIR

कोरबा-कटघोरा-पोड़ी उपरोड़ा। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) संभाग कोरबा में तबादला आदेशों की अनदेखी और नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। कार्यपालन अभियंता (EE) कार्यालय से जारी आदेशों के बावजूद न तो रिटायर्ड कर्मी को रोका गया और न ही वास्तविक पदस्थ अधिकारी को कार्यभार संभालने दिया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, कार्यालयीन आदेश क्रमांक 2756/स्था./ग्रा.यां.से./दिनांक 03.07.2025 के तहत पियूषकांत जायसवाल, सहायक ग्रेड-03, को कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा स्थानांतरित किया गया था। बाद में संशोधित आदेश में महेश राम विश्वकर्मा, समयपाल, को पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ किया गया। कार्यपालन अभियंता ए.के. जोगी ने यह आदेश 29 अगस्त 2025 को तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए थे।

फिर भी डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आदेश पर अमल नहीं हुआ। बताया गया है कि रिटायर हो चुके एक कर्मी अब भी उसी दफ्तर में कार्यरत हैं, जबकि जूनियर इंजीनियर स्तर के कर्मचारी अनधिकृत रूप से एसडीओ के पद पर बैठकर काम कर रहे हैं।

जब इस बारे में EE ए.के. जोगी ने कहा कि पोड़ी उपरोड़ा के रिटायर्ड बाबू को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। चार्ज नही देंगे तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button