नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. दिल्ली चुनाव बीजेपी के लिए नाक का चुनाव तो वहीं आप इस चुनाव को हर हालत में जीतना चाहती है. यही कारण है कि हर रोज नए-नए ऐलान किए जा रहे हैं. केजरीवाल ने आज यानी की गुरुवार को कहा कि दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किए जाने की चिट्ठी लिखी है. अब इस पर कांग्रेस भी हमलावर हो चुकी है.
दिल्ली विधानसभा और केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि जाट समुदाय इतने लंबे समय से दिल्ली में रह रहा है. अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले नहीं जागे? उन्होंने कहा कि आरक्षण सूची में जोड़ने के लिए संविधान में एक प्रावधान है. राजनीतिक पत्र लिखने से कोई फायदा नहीं होगा.
दीक्षित ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल 10 साल बाद अपना काम याद आ रहा है. अचानक एहसास हुआ कि आपको जाट समुदाय के वोट नहीं मिल रहे हैं, तो आप सिर्फ जाति की राजनीति कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि आप तनाव में हैं.
आप- कांग्रेस के बीच बयानबाजी जारी
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भले ही लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा हो, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसके पहले शिवसेना नेता संजय राउत कांग्रेस और आप दोनों को नसीहत दे चुके हैं कि देर-सबेर हमें एक ही साथ ही आना है.