
देहरादून। Chardham Yatra: रविवार सुबह भगवान श्री हरि के धाम बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा पर शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे खोल दिए गए। मंदिर के रावल यानी मुख्य पुजारी ने वैदिक रीति से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोले। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाए और गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने परिसर को मधुर ध्वनियों से भर दिया।
Chardham Yatra: रविवार सुबह मंदिर परिसर में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भगवान की पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे। श्रद्धालु अगले छह माह तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर सकेंगे। तीन मई को भगवान बदरी विशाल की पालकी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली धाम पहुंची थी।
Chardham Yatra: श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
इस दौरान बदरीनाथ धाम और यहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। धाम के कपाट खुलते ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे मंदिर परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। गढ़वाल राइफल्स, एसडीआरएफ, पीएसी और एलआईयू के 500 जवान तैनात किए गए हैं।
Chardham Yatra: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंच गए हैं। इसके चलते सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।