Breaking

Kanwar Yatra : बिग ब्रेकिंग…! कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में भीषण भगदड़…2 की दर्दनाक मौत…यहां देखें VIDEO

कांवड़ यात्रा की तिथि 6 अगस्त निर्धारित, 12 बजे से लागू होना था डायवर्जन प्लान

सीहोर, 05 अगस्त। Kanwar Yatra : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे दो लोग नीचे गिरकर दब गए और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बता दें कि इसके पीछे वजह यह है कि बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा निकलेगी, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही धाम पहुंच गए।जगह कम होने के कारण व्यवस्था असंतुलित हो गई और व्यवस्था चरमरा गई। दरअसल, धाम से चितवलियाहेमा गांव तक कांवड़ यात्रा की तिथि 6 अगस्त निर्धारित है। 5 अगस्त से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जिसमें विशेष रूप से दर्शन एवं ठहराव की भीड़ के चलते मुख्य स्थल भरा पड़ा था। प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 श्रद्धालुओं की ठहराव व्यवस्था नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के किनारे पर की गई थी। जबकि प्रसादी वितरण की भी व्यवस्थाएं भी थीं, लेकिन भारी भीड़ के दबाव से ये विफल हो गईं।

रात 12 बजे से लागू होना था डायवर्जन प्लान

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया था कि कांवड़ यात्रा के लिए 5 अगस्त रात 12 बजे से 6 अगस्त रात 11 बजे तक अलग-अलग डायवर्जन और पार्किंग प्लान लागू होगा। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने और छोटे वाहनों को न्यू क्रिसेंट चौराहा से अमलाहा होते हुए भेजने की योजना थी। लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी।

भीड़ नियंत्रण में अधिकारी विफल

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button