
जशपुर। कुछ माह पूर्व प्रदेश भर में कुछ ऐसे शिक्षक काफी चर्चा में रहे जो अध्यापन कार्य छोड़कर नेटवर्किंग कंपनियों के लिए काम करते रहे और बाद में नौकरी से त्यागपत्र भी दे दिया। इन मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग के ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों को चिन्हित करने का निर्देश जारी किया गया था। ऐसे ही एक मामले में जशपुर जिले में नेटवर्किंग मार्केटिंग से जुडी एक शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बागबहार स्कूल का है, जहां शिक्षिका जयमीला लकड़ा को विद्यालयीन समय में अनुशासनहीनता और नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में पाया गया कि श्रीमती लकड़ा विद्यालयीन समय का पालन नहीं कर रही थीं।
वायरल वीडियो बना कार्यवाही की वजह
शिक्षिका का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह डांस करते हुए नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार करती नजर आ रही हैं। जांच प्रतिवेदन में उल्लेख है कि जयमीला लकड़ा का यह आचरण उनके पद की गरिमा के विपरीत है और इससे छात्रों के अध्ययन कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए गए, जिसके चलते उन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 03 और नियम 07 के उल्लंघन का दोष सिद्ध हुआ है।निलंबन आदेश के तहत उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव नियत किया गया है।