कोरबा। जिला शिक्षाधिकारी ने नया खेल खेलते हुए निजी स्कूल के अप्रशिक्षित कर्मचारियो को क्रीड़ा अधिकारी बनाया है। जारी आदेश के बाद खेल संघ और खिलाड़ियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग में पदस्थ अफसरो के एक से बढ़कर एक कारनामें सामने आ रहें हैं। पीएम श्री स्कूल में हुए गुणवत्ताहीन इंस्टूमेंट खरीदी का मामला थमा ही नही था कि डीईओ का एक और कारनामा वायरल हो गया। वायरल आदेश में निजी स्कूल के अप्रशिक्षित प्राध्यापकों को खेल टीचर बनाया गया है।
खेल संघ नाराज, बोले डीईओ से केरेंगे बात
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से खेल संघ भड़क गए है। ताईकांडों संघ के प्रदेश सचिव अनिल द्विवेदी ने कहा की जिस तरीके से छात्रों के खेल भावना से खिलवाड़ हो रहे उसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।डीईओ से सीधे बैठकर बात किया जाएगा।
आदेश पर बोले डीईओ- नियमानुसार होगी कार्रवाई
निजी स्कूलों के टीचरों को खेल शिक्षक बनाए जाने के आदेश पर जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्यय ने कहा कि फिलहाल मैं बाहर हूं। आने के बाद आदेश की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।