![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0055.jpg)
नई दिल्ली। Delhi Assembly elections counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। कुछ घंटों में शुरुआती रुझान आने शुरु हो जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी 5 फरवरी को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव में 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है, जिनमें 602 पुरुष, 96 महिलाएं और 1 अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।
Delhi Assembly elections counting: 5000 मतगणना कर्मचारी होंगे तैनात
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित सहायक कर्मचारियों सहित कुल 5,000 कर्मियों को शनिवार को मतगणना के लिए तैनात किया जाएगा। मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का यादृच्छिक चयन किया जाएगा।
Delhi Assembly elections counting: सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था के संबंध जानकारी दी। श्रीवास्तव में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मतगणना के दिन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित होगा।