यूपी

Death of Woman Constable : महिला कांस्टेबल की संदिग्ध मौत…! परिवार ने हत्या का लगाया आरोप…पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने बढ़ाई उलझन

परिवार का गंभीर आरोप 

अलीगढ़, 02 दिसंबर। Death of Woman Constable : अलीगढ़ जिले में 28 वर्षीय महिला कांस्टेबल की रहस्यमय मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। रोरावर थाने में तैनात कांस्टेबल हेमलता शनिवार को बन्नादेवी क्षेत्र में अपने किराए के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिलीं। घटना के बाद पुलिस और परिवार के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं, जिससे मामला और जटिल हो गया है।

परिवार का गंभीर आरोप 

हेमलता के पिता करमवीर सिंह, जो आगरा के बैमन गांव के किसान हैं, ने अंतिम संस्कार के बाद बड़ा दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है। उनका कहना है कि हेमलता को पहले गला घोंटकर मारा गया, फिर उसे फांसी पर टांगकर यह दिखाया गया कि उसने खुद जान दे दी। पिता का कहना है कि हेमलता मानसिक रूप से मजबूत, खुशमिजाज थी और इस तरह का कदम उठाने की कोई वजह ही नहीं थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि परिवार ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है।

कमरा अंदर से बंद मिला, WhatsApp स्टेटस ने बढ़ाई शंका

DIG प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो हेमलता का कमरा अंदर से बंद था। हेमलता की मौत की सूचना उनके एक दोस्त ने दी, जिसने उनका WhatsApp स्टेटस देखा जिसमें लिखा था कि वह खुदकुशी करने वाली है। यह स्टेटस पुलिस के लिए आत्महत्या की आशंका को मजबूत करता है, लेकिन पिता इस स्टेटस पर भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह किसी ने जबरन डलवाया या बाद में पोस्ट किया गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामला उलझाया

बन्नादेवी थाना प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में न तो हत्या का स्पष्ट प्रमाण मिला है और न ही आत्महत्या का। रिपोर्ट के अस्पष्ट होने के कारण मामला और उलझ गया है। अब मेडिकल टीम से विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट मांगी गई है, जिससे मौत के असली कारण तक पहुंचा जा सके।

पुलिस और परिवार के दावों में टकराव जारी

DIG चौधरी का कहना है कि घटनास्थल की स्थिति, कमरे का अंदर से लॉक होना और WhatsApp स्टेटस — तीनों बातें आत्महत्या की ओर इशारा कर रही हैं। वहीं, पिता का दावा है कि उनकी बेटी ऐसी नहीं थी कि खुद जान दे दे, इसलिए यह मामला हत्या का है। पिता ने जल्द ही लिखित शिकायत देने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button