रायपुर, 25 अगस्त। Dearness Allowance : राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश औपचारिक रूप से जारी कर दिया है। सातवें वेतनमान में आने वाले कर्मचारियों को अब 1 सितंबर 2025 से 55% DA मिलेगा। वहीं छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 252% DA दिया जाएगा।
7वां वेतनमान
मौजूदा DA : 53%
बढ़ोतरी : 2%
अब मिलेगा : 55%
लागू: 1 सितंबर 2025 से
6ठा वेतनमान
बढ़ोतरी: 6%
अब मिलेगा:252% DA
भुगतान तिथि
महंगाई भत्ते की नई दरों का लाभ सितंबर 2025 के वेतन से मिलेगा, जो अक्टूबर 2025 में देय होगा।
आदेश की प्रमुख बातें:
DA की गणना मूल वेतन पर की जाएगी।
विशेष वेतन और व्यक्तिगत वेतन को DA में शामिल नहीं किया जाएगा।
DA का कोई हिस्सा बेसिक वेतन नहीं माना जाएगा (भा.नि. 9 (21) के अंतर्गत)।
DA की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक को अगले रूपए में पूर्णांकित किया जाएगा, 50 पैसे से कम छोड़ दिया जाएगा।
यह आदेश UGC, AICTE, कार्यभारित और आकस्मिक सेवा के कर्मचारियों पर भी लागू होंगे।
भुगतान विभागीय स्वीकृत बजट प्रावधान के अंतर्गत ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल
गौरतलब है कि 19 अगस्त को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने DA में 2% बढ़ोतरी का ऐलान किया था। अब उसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारी लाभान्वित होंगे।