Featuredकोरबासामाजिक

ONC बार पॉम मॉल के बाहर “अशांति” फैलाने और मारपीट करने वाले रईसजादे गिरफ्तार..

कोरबा। ओएनसी बार के बाहर पॉम मॉल में अशांति फैलाने और मारपीट करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए रईसजादो को गिरफ्तार किया गया।

 

बात 06.07.2025 की मध्य रात्रि की है। दो गुटों के द्वारा टीपी नगर कोरबा स्थित ओ.एन.सी. बार एवं पॉम मॉल के बाहर उपद्रवबाजी कर शराब के नशे में एक-दूसरे के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें अलग-अलग पक्षों की 132, 221, 194, 191(2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 404/2025 धारा 296,351 (3), 115(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है।

रिपोर्ट पर क्रमशः अपराध क्रमांक 401 / 2025 धारा 296,351 (3), 115(2), 324(4), 132,221,194,191 (2) बीएनएस, अपराध क्रमांक 402 / 2025 धारा 296,351 (3), 115(2), 117(2), दर्ज किया गया। इसी तरह दिनांक 19.07.2025 को टीपी नगर पॉम मॉल के बाहर सिक्युरिटी गार्ड एवं एक असामाजिक तत्व के शराबखोरी करने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके संबंध में क्रमशः अपराध क्रमांक 436/2025 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट, अपराध कमांक 437 / 2025 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

इस घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी स०उ०नि० भीमसेन यादव को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।

 

इन्हें किया गया गिरफ्तार

 

घटनाओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी सीएसईबी स०उ०नि० भीमसेन यादव द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ के सहयोग से ओ.एन.सी. बार एवं पॉम मॉल के बाहर उपद्रवबाजी मारपीट करने वाले आरोपीगण सौरभ सिंह उर्फ चिक्की, पंकज सोनी, ऋषभ सिंह, आदित्य सिंह उर्फ आदि, हितेश पाण्डेय, मुकेश महतो, शाहरूक सिद्दिकी, मोहम्मद गौस उर्फ रेहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा थार, एक बी.एम.डब्ल्यू कार एवं एक मारुति स्वीफ्ट कार को जप्त किया गया है।

 

सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वालो पर भी कसा शिंकजा

 

घटना दिनांक 19.07.2025 को टीपी नगर पॉम मॉल के बाहर सिक्युरिटी गार्ड एवं एक असामाजिक तत्व के शराबखोरी करने वाले आरोपीगण आर्यन राय पिता हरीनारायण राय उम्र 28 साल सा० नमन विहार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा एवं सिक्युरिटी गार्ड अशीष सिंह पिता अम्बिका सिंह उम्र 34 साल सा० सेक्टर- 5 बाल्कोनगर थाना बाल्कोनगर जिला कोरबा को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है एवं पृथक से धारा 170,126 (बी), 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button