कोरबा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में प्रथम अस्मिता ताईक्वाडो वूमेन लीग का आयोजन 18 जनवरी को सीएसईबी के जूनियर क्लब दर्री में किया जा रहा है। इस लीग में प्रदेश भर के जूनियर व सीनियर वर्ग की महिला खिलाड़ी ताइक्वांडो सिटी लीग में अपने खेल कला का प्रदर्शन करने कोरबा पहुचेंगी।
भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना खेलो इंडिया के तहत विमेंस खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य को विभिन्न जिलों में 5 ताइक्वांडो सिटी लीक करने का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने रखा है। इसके तहत कोरबा में प्रथम लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता को देखने के लिए साईं नई दिल्ली से खेल प्राधिकरण के पदाधिकारी कोरबा पहुंचने वाले है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 10 वेट कैटिगरी एवं सीनियर वर्ग की आठ वेट कैटिगरी में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से होगी, इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी कोरबा कर प्रतियोगिता का संचालन करेंगे।