BreakingFeaturedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़सामाजिक

DMF scam:कोरबा डीएमएफ घोटाले की जांच की आंच कोरिया तक, जनपद CEO मिर्झा के निवास पर ईडी का छापा

कोरबा/बैकुंठपुर। DMF scam: कोरबा जिले में डीएमएफ घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद सीईओ राधेश्याम मिर्झा के यहां छापेमारी की है।

Breaking: कोरबा के DDM रोड में ED का छापा..मनी लांड्रिंग और सट्टा ऐप से जुड़े है तार…

राधेश्याम मिर्झा बैकुंठपुर के जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में निवास कर रहे हैं। जनपद सीईओ राधेश्याम का पिछले दिनों सूरजपुर की प्रतापपुर जनपद में किया गया है। फिलहाल अधिकारियों ने छापे को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

कोरबा लोकसभा: सरोज ने सांसद निधि से जारी की साढ़े 12 करोड़..तो क्या टिकट की घोषण सिर्फ औपचारिकता …

बता दें कि राधेश्याम मिर्झा कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक में पदस्थ थे। कांग्रेस शासन में तीन वर्षों तक सीईओ रहने के दौरान डीएमएफ में बड़ी गड़बड़ी की शिकायत है। यह राज्य की सबसे बड़ी जनपद पंचायत है, जहां 146 ग्राम पंचायतें हैं।

korba: धर्म-कर्म और जनसेवा को समर्पित रहेगा पूरा दिन ..और ऐसे अपना बर्थ डे मनाएंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल…

राधेश्याम मिर्झा कांग्रेस शासनकाल में प्रभावशाली अधिकारी रहे हैं। उनका मूल पद मंडल संयोजक का है फिर भी वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। रसूखदार होने के साथ ही वसूली को लेकर वे विवादों में रहे हैं। ईडी की टीम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button