CWS Korba : नारी सशक्तिकरण की ओर कोल इंडिया का ऐतिहासिक कदम, एसईसीएल, सीडब्ल्यूएस कोरबा में देश की पहली पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित स्टोर यूनिट का शुभारंभ

कोरबा, 03 अक्टूबर | CWS Korba : भारत सरकार के “स्पेशल कैंपेन 5.0” के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल हुई है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के सीडब्ल्यूएस कोरबा में कोल इंडिया की पहली पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित स्टोर यूनिट का आज शुभारंभ किया गया।
यह स्टोर यूनिट स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई और मैनेजमेंट के लिए समर्पित है और पूरी तरह महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संचालित की जाएगी। यह कदम कोयला उद्योग में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करता है।
शुभारंभ समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने फीता काटकर स्टोर यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (तकनीकी/योजना परियोजना) आर.सी. महापात्र एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा महिला कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।
नेतृत्व में महिला अधिकारी
इस स्टोर यूनिट में कुल 8 महिला अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ की गई हैं। इसका प्रबंधन वरिष्ठ प्रबंधक (ई एंड एम) सुश्री सपना इक्का को सौंपा गया है, जो आईआईटी-आईएसएम से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस नई जिम्मेदारी को पाकर बेहद उत्साहित हूं और स्टोर की इन्वेंटरी मैनेजमेंट प्रक्रिया को और अधिक सरलीकृत और कुशल बनाने की दिशा में कार्य करूंगी।” यह स्टोर आधुनिक एसएपी सिस्टम के जरिए डिजिटल इन्वेंटरी मैनेजमेंट से सुसज्जित है।
पहले भी हुआ है महिला सशक्तिकरण का प्रयास
मुख्य अतिथि दुहन ने अपने संबोधन में कहा, “पहले हमने बिलासपुर के वसंत विहार में कोल इंडिया का पहला महिला चिकित्सालय शुरू किया था, और अब यह स्टोर यूनिट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है। यह पहल संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।”
प्रेरणा बनेगी यह पहल
सीडब्ल्यूएस कोरबा एसईसीएल की एक प्रमुख वर्कशॉप है। इसमें महिलाओं की भूमिका आने वाले समय में कोयला उद्योग में लैंगिक समानता और नए नेतृत्व मॉडल की प्रेरणा बनेगी। कार्यक्रम में महाप्रबंधक वर्कशॉप जी.के. द्विवेदी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि स्टाफ ऑफिसर (एचआर) बलराम टंडन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय एसईसीएल, सीडब्ल्यूएस कोरबा द्वारा किया गया।