क्राइम

Teacher News : शराबी शिक्षक ने अस्पताल में किया तांडव, गुस्साये स्वास्थ्यकर्मियों ने हाथ-पांव बांधकर बनाया बंधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराबी शिक्षक ने अस्पताल में किया तांडव, गुस्साये स्वास्थ्यकर्मियों ने हाथ-पांव बांधकर बनाया बंधक

रायपुर, 17 अगस्त। Teacher News : शराबी शिक्षकों ने शिक्षक विभाग की दुर्गती कर रखी है। आये दिन शराबी शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है, बावजूद शिक्षक हैं कि संभलने को तैयार ही नहीं है। सप्ताह दिन के भीतर बलरामपुर में दो शराबी शिक्षकों ने विभाग की फजीहत की है। एक शराबी शिक्षक चड्डा पहनकर स्कूल पहुंच गया और डाक्टर की सलाह पर दारू पीने की दलील देने लगा, तो वहीं दूसरे शराबी शिक्षक ने अस्पताल में इस कदर बवाल काटा, कि शिक्षक का हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया गया। बाद में पहुंची पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां शनिवार देर रात एक बेहद शर्मनाक और अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई। जानकारी के मुताबिक स्थानीय शिक्षक प्रबोध एक्का शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचा और वहां तैनात बीएमओ, नर्स व अन्य कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने लगा।आरोप है कि शिक्षक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि कर्मचारियों को अपमानित करने की कोशिश भी की। स्थिति लगातार बिगड़ती देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों के बीच भी डर का माहौल बन गया।

कर्मचारियों की सूझबूझ और बंधक बनाने की नौबत

जब शिक्षक लगातार बेकाबू होकर हंगामा करता रहा तो अस्पताल स्टाफ ने उसे काबू करने का प्रयास किया। नशे में धुत शिक्षक ने हाथापाई करने की भी कोशिश की, जिसके बाद कर्मचारियों ने मजबूरी में उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसे एक कमरे में बंधक बनाकर पुलिस को सूचना दी गई।अस्पताल स्टाफ का कहना है कि यदि समय रहते शिक्षक को नियंत्रित नहीं किया जाता, तो वह और भी बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही शंकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक प्रबोध एक्का को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिक्षक शराब के नशे में था और उसने सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के साथ सरकारी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button