CSPTC: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को आउटस्टेण्डिंग एचीवमेन्ट अवार्ड,राज्य पारेषण कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर मिले दो पुरस्कार
रायपुर। CSPTC: कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित इंडिपेंडेंट पॉवर प्रोड्युसर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 25 वें रेगुलेटरी एंड पॉलिसी मेकर्स रिट्रीट में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को दो महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त हुए।
CSPTC: राज्य पॉवर कंपनियों के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला को प्रदान किया। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा सुबोध कुमार सिंह ने इस उपलब्धि के लिये पारेषण कंपनी के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है।
CSPTC: भारत के 35 राज्य भार प्रेषण केन्द्रों में से छत्तीसगढ़ के राज्य भार प्रेषण केन्द्र को आउटस्टेण्डिंग एचीवमेन्ट एवार्ड एवं द्वितीय इजीएस्ट एक्सेस टू ओपन एक्सेस संवर्ग में फर्स्ट रनर-अप का पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।
CSPTC: यह उपलब्धि आरके शुक्ला, प्रबंध निदेशक पारेषण कंपनी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य पारेषण कंपनी की ओर से केएस मनोठिया ईडी एवं अभिषेक जैन, एसई राज्य भार प्रेषण केन्द्र ने बेलगाम में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया।