
Covid Lockdown: वाशिंगटन/नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर वैश्विक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत में भी सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से अधिक पहुंच चुकी है। इसी बीच अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के अनुसार, वहां हर सप्ताह कोरोना के कारण लगभग 350 लोगों की मौत हो रही है।
Covid Lockdown: चार हफ्तों में औसतन 350 लोगों की मौत
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) हर सप्ताह अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़े जारी करता है। अप्रैल 2025 के दौरान, चार हफ्तों में औसतन 350 लोगों की मृत्यु हुई। इस दौरान, पहले हफ्ते में 406 मौतें दर्ज की गईं, दूसरे हफ्ते में 353, तीसरे हफ्ते में 368 और चौथे हफ्ते में 306 लोगों की जान गई।
Covid Lockdown: भारत में बढ़ते कोरोना के मामले
वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 19 मई के बाद भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है, जिनमें से 753 केस 19 मई के बाद सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों में पाए गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि चीन और एशिया के कुछ क्षेत्रों में कोविड मामलों में वृद्धि एक नए वेरिएंट के उभरने का कारण बन रही है।