कोरबा। दर्री प्रेम नगर में सड़क किनारे खुले में मांस बेचने वालों के दुकान पर निगम का बुलडोजर चला है। इतवारी बाजार और मुक्तिधाम रोड पर मांस की दुकान सजाने वालों के लिए निगम को शुभ मुहूर्त का इंतजार है।
बता दें कि आज नगर निगम की संयुक्त टीम ने दर्री प्रेम नगर सड़क किनारे खुले में मांस दुकान सजाने वालो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दुकान को ध्वस्त कर दिया है। निगम की कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से दुकान चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
इतवारी बाजार मुक्तिधाम रोड में मांस बेचने वालों की चल रही मनमानी
बताते चले कि इतवारी बाजार के नाम से मशहूर सड़क पर चिकन दुकान संचालकों का कब्जा है। इस मार्ग गुजरने वाले राहगीर चिकन दुकान संचालकों के गंदगी और गंध से परेशान है। यही हाल मुक्ति धाम रोड गायत्री मंदिर के पास की है जहाँ मछली और चिकन दुकान संचालकों की मनमानी से स्थानीय रहवासी हलाकान है।