Featuredदेशराजनीति

Bihar Election 2025: कांग्रेस ने पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची, भूपेश बघेल सहित इन्हें मिली जगह

Bihar Election 2025: नई दिल्ली/पटना। Congress star campaigners list: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर युवा नेताओं तक को शामिल किया गया है।

Bihar Election 2025: जारी सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, और जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

 

Bihar Election 2025: युवा चेहरों को भी मिली जगह

 

कांग्रेस ने इस बार अपने युवा नेताओं पर भी भरोसा जताया है। सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर संगठन के भीतर नई ऊर्जा लाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही बिहार से आने वाले दिग्गज नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इनमें अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार और तारिक अनवर जैसे नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button