Murder : प्रेम संबंध को लेकर विवाद…बचपन के दोस्त की बेरहमी से हत्या…बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंका
खदान में शराब पार्टी के दौरान बनी साजिश

रायपुर, 26 जुलाई। Murder : राजधानी रायपुर के राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री स्थित गिट्टी खदान में 24 जुलाई को मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों साहेब दास मानिकपुरी और सोहन उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर अपने ही बचपन के दोस्त दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल (20 वर्ष) की चाकू और पत्थरों से हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था।
लड़की को लेकर हुआ था विवाद
जांच में सामने आया कि मृतक दिनेश का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले उसने उस लड़की को साहेब दास की प्रेमिका बताकर शिकायत कर दी थी, जिसके चलते साहेब दास की लड़की के परिजनों द्वारा पिटाई हुई थी। इसी रंजिश में साहेब दास ने अपने दोस्त पिंटू के साथ मिलकर दिनेश से बदला लेने की योजना बनाई।
20 जुलाई की शाम तीनों दोस्तों ने ग्राम बेंद्री के गिट्टी खदान के पास बैठकर शराब पी। नशा चढ़ने के बाद साहेब दास ने दिनेश से उसकी शिकायत को लेकर सवाल किया, जिस पर दिनेश हँसने लगा। इसी बात से नाराज़ होकर साहेब दास और पिंटू ने चाकू से दिनेश के गले और पेट पर वार किया। जब वह अधमरा हो गया, तो पहचान मिटाने की नीयत से पत्थर से उसके चेहरे और सिर को कुचल दिया। इसके बाद दोनों ने शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर खदान के पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया।
पुलिस की सटीक जांच
23 जुलाई को मृतक के परिजनों ने थाना मंदिर हसौद में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 जुलाई को जब ग्राम बेंद्री के गिट्टी खदान में बोरी में शव मिला तो एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
मृतक की पहचान कपड़ों और हुलिए के आधार पर दिनेश मानिकपुरी के रूप में की गई। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को पकड़ा, जो पहले लगातार गुमराह कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों (Disclosure of Murder) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 BNS के तहत हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक और दोनों आरोपी बचपन के दोस्त थे, लेकिन प्रेम संबंध को लेकर उपजा विवाद अंततः एक जघन्य अपराध में बदल गया