रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव अपने सबाब पर है। राजनीतिक दलों का आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरोप पत्र जारी किया है।
PCC चीफ दीपक बैज ने करीब 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 साल में भाजपा सरकार विफल साबित हो चुकी है। विद्यार्थी, युवा, महिला हर वर्ग के लोग निराश हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कौन चला रहा है..? दिल्ली, नागपुर या बिहार कहां से चल रही सरकार..?
500 रुपए में कब मिलेगा सिलेंडर?
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि कवर्धा, बलौदा बाजार में हिंसक (CG Congress Charge Sheet) घटनाएं हुईं। सरकार इस मामले में विफल रही। वहीं युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छल किया गया। प्रदेश में साढ़े 18 लाख कहां पीएम आवास मिला बताएं। प्रदेश की महिलाओं को 500 रुपए में कब सिलेंडर मिलेगा।
एक साल में बीजेपी सरकार विफल
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि एक साल में ही भाजपा सरकार विफल (CG Congress Charge Sheet) साबित हो चुकी है। विद्यार्थी, युवा, महिला हर वर्ग के लोग निराश हैं। युवाओं को नौकरी देने के नाम पर छल किया गया है। प्रदेश में अवैध शराब (CG Congress Charge Sheet) का गंगा बहाने का काम किया जा रहा है। कई स्कूलों में शिक्षक चाक डस्टर ही नहीं हैं। बिजली की बिल अब महंगी हो चुकी है। बेरोज़गारी भत्ता, तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा योजना, कोदो कुटकी रागी खरीदी आदिवासी क्षेत्रों में बंद हो चुकी है। कानून व्यवस्था चुनाव में बड़ा मुद्दा है। छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है।