कोरबा। कांग्रेस पार्टी कटघोरा नगर पालिका परिषद के लिए राज जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। सूत्रधार की माने सेठों के नगर में राज का खासा प्रभाव है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने टिकट वितरण में भले ही विलंब किया लेकिन जिताऊ कंडिडेड को अधिकांश टिकट दिया है। जारी सूची के अनुसार कटघोरा नगर के लिए कांग्रेस से युवा नेता राज जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है।