कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार मगर तारीखों पर ऐतराज, पीसीसी चीफ बोले-कोर्ट जाएंगे, सीएम ने कहा.हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। इसी के साथ प्रदेश में चुनाव आचार संहित लागू हो गई।
इसी बीच मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। चुनाव की घोषणा साथ करते हैं तो परिणाम अलग-अलग क्यों है। नगरीय निकाय के परिणामों का पंचायत पर असर होगा।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सारे चुनाव खत्म होने के बाद 24 फरवरी को साथ में परिणाम घोषित करने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखने की भी बात कही है। बैज ने चुनाव की तारीखों पर ऐतराज जताते हुए कहा कि, विशेषज्ञों से राय लेकर वो कोर्ट भी जाएंगे।
बता दें कि नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा। इसके लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को, दूसरे चरण के 20 फरवरी को, और तीसरे चरण के 23 फरवरी को होंगे। पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान होगा, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।
0.सीएम विष्णुदेव साय बोले..गांव संवारेंगे, शहर संवारेंगे
हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे
इधर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समूचा छत्तीसगढ़, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है। पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है।
सीएम ने कहा कि इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। जिससे जनता का विश्वास पूर्णतः भाजपा पर है, भाजपा की सही नीति और साफ नीयत पर है। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लाखों कार्यकर्ताओं का चुनाव है, उनको सम्मानित करने का चुनाव है। हम प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में भी ‘जनादेश परब’ मनाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।