नई दिल्ली। Congress Headquarter: देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बीजेपी की तर्ज पर दिल्ली में अपना नया नेशनल हेडक्वार्टर यानी राष्ट्रीय मुख्यालय तैयार कर लिया है। अभी तक कांग्रेस का मुख्यालय 24, अकबर रोड हुआ करता था। कांग्रेस का नया दफ्तर नई दिल्ली में 9ए, कोटला रोड पर बनाया गया है। इसका नाम इंदिरा गांधी भवन रखा गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
Congress Headquarter: केसी वेणुगोपाल ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तमाम नेताओं की मौजूदगी में एआईसीसी के नए हेडक्वार्टर का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस वर्किंग कमेटी, कांग्रेस के विशेष और स्थाई आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, एआईसीसी के पदाधिकारी, पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित फ्रंटल संगठनों से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है।