अलका लांबा और इन चेहरों पर… दिल्ली में दांव लगा सकती है कांग्रेस…
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की अस्पष्ट तस्वीर के बीच प्रदेश कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। दिलचस्प यह कि भाजपा जहां सभी सातों सीटों पर नए उम्मीदवार तलाश रही है तो वहीं कांग्रेस ज्यादातर सीटों पर इस बार भी पुराने चेहरों पर ही दाव लगाने की सोच रही है।
गठबंधन की तस्वीर साफ होने का इंतजार
इंतजार अब केवल गठबंधन की तस्वीर साफ होने का है। तीन फरवरी को पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली कर प्रदेश कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है। चार समितियां भी घोषित कर दी हैं। इसी क्रम में सभी लोक सभा क्षेत्रों की बैठक करने के बाद अब उसने प्रत्याशी चयन पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली से इन नाम पर चर्चा
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा गठित और राज्यसभा सदस्य रजनी पाटिल के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग कमेटी को प्रदेश इकाई ने सभी सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम दे दिए हैं। हर सीट पर तीन से पांच नाम दिए गए हैं। नई दिल्ली सीट पर पहला नाम अजय माकन का है, लेकिन वे शायद लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाह रहे।
ऐसे में पार्टी अलका लाम्बा एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त के नाम पर भी विचार कर रही है। चांदनी चौक सीट से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल या उनके बेटे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल पहली प्राथमिकता है। इसके बाद पूर्व मंत्री हारून यूसुफ, मंगतराम सिंघल, चार दशक से अधिक का सियासी अनुभव रखने वाले पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता कतार में हैं।