SECL की गेवरा खदान में बढ़ते हादसों से चिंतित प्रबंधन…! शुरू हुआ सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान
तकनीकी उपाय विफल होने के बाद ‘आध्यात्मिक उपचार’ की राह; फंडिंग पर अधिकारी चुप
कोरबा, 02 दिसंबर। SECL : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा जिले में स्थित कोयला खदानों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने कंपनी की चिंता बढ़ा दी है। हादसों के कारण कंपनी को आर्थिक नुकसान तो उठाना ही पड़ रहा है, साथ ही श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेष रूप से कंपनी की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना गेवरा खदान में दुर्घटनाओं की बढ़ती आवृत्ति प्रबंधन के लिए गंभीर मुद्दा बन चुकी है।
तकनीकी सुधारों और सुरक्षा उपायों के बावजूद जब हादसों में अपेक्षित कमी नहीं आई, तो SECL प्रबंधन ने एक अलग रास्ता अपनाते हुए आध्यात्मिक उपाय की ओर रुख किया है। जानकारी के अनुसार, गेवरा परियोजना में मंगलवार से आगामी सात दिनों तक एक विस्तृत धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया है, जिसमें सुरक्षा और शांतिपूर्ण संचालन की कामना की जा रही है।
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न स्तरों पर मंथन के बाद प्रबंधन ने ‘आध्यात्मिक उपचार’ को आजमाने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का मानना है कि जब तकनीकी पहलू पूरी तरह परिणाम नहीं दे पाते, तब सकारात्मक माहौल और मानसिक शांति के लिए कुछ गैर-तकनीकी उपाय भी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। हालांकि, यह धार्मिक आयोजन किस फंड से संचालित किया जा रहा है—इस पर अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आध्यात्मिक पहल गेवरा खदान को सुरक्षा का नया ‘कवच’ प्रदान कर पाएगी और दुर्घटनाओं की श्रृंखला पर रोक लगा सकेगी।



