
धमतरी। दीपावली, गौरा गौरी और गोवर्धन पूजा के मद्देनज़र जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को कलेक्टर अविनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि अड्डेबाजी, गुंडागर्दी और शराबखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर के प्रमुख इलाकों से गुज़रा फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च की शुरुआत रक्षित केंद्र में एसपी की ब्रीफिंग से हुई, जो शहर के प्रमुख चौराहों—अंबेडकर चौक, रत्ना बांधा, मुजगहन, मकई चौक, सिहावा चौक, बस स्टैंड, अर्जुनी मोड़ और नहरनाका चौक होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के सामने संपन्न हुआ।
मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से लगातार ऑडियो संदेश प्रसारित किए गए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
कलेक्टर-एसपी की कड़ी चेतावनी
कलेक्टर और एसपी ने कहा कि जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ दीपावली मनाएं, नशा कर उत्पात न मचाएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
तीन स्तरीय सुरक्षा प्लान
एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि दीपावली पर जिले में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
शहर में मोबाइल चेक पोस्ट (MCP) लगाए गए हैं, नाकाबंदी, मोटरसाइकिल और पैदल पेट्रोलिंग, तथा रैंडम चेकिंग की जा रही है।
हाल ही में एक ढाबा और मेडिकल स्टोर सील किया गया है, वहीं एक घर से पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
100 / 112 – आपातकालीन सेवा
94791-92299 – धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम
अधिकारी एवं बल रहे शामिल
फ्लैग मार्च में एएसपी मणिशंकर चंद्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी (IPS), एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, एसडीओपी रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, नगर निगम अधिकारी, डीआरजी एवं यातायात पुलिस बल सहित बड़ी संख्या में जवान शामिल रहे।
शांतिपूर्ण दीपावली की अपील
अंत में कलेक्टर और एसपी ने सभी नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा —
“शांति, भाईचारे और उल्लास के साथ दीपावली मनाएं, कानून का पालन करें और असामाजिक तत्वों से दूर रहें।”