CMHO ने लिया चार्ज और कुछ घंटे बाद ही कलेक्टर ने थमा दिया नोटिस..पढ़े क्या है मामला…
सक्ती : प्रभार लेने के कुछ घंटे बाद ही कलेक्टर ने प्रभारी सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनके एक आदेश को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार जिले के सीएमएचओके रूप में डा. ए पाणिग्रही ने बुधवार को दोपहर पूर्व सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही डा. पाणिग्रही ने एक आदेश निकालते हुए डॉ सूरज सिंह राठौर को प्रभारी बीएमओ पद से हटाते हुए कोंडागाँव जाने के लिए कार्य मुक्त कर दिया । इस कार्रवाई को पूर्वाग्रह से प्रेरित पाए जाने पर कलेक्टर ने नव पदस्थ सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि पदभार ग्रहण करने से पूर्व बिना कलेक्टर के समक्ष उपस्थिति और बिना जानकारी के नियम विरुद्ध डॉ सूरज सिंह राठौर को कोंडागाँव के लिये कैसे कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया गया। नोटिस में यह भी कहा गया है कि सीएमएचओ का यह आदेश उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है जो की छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के विपरीत है। इस संबंध में तीन दिवस के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। वहीं कलेक्टर ने एक पृथक आदेश जारी करते हुए डा सूरज सिंह राठौर को चिकित्सा अधिकारी सक्ती पद के लिए आदेशित किया है।