
CM Vishnudev Sai: रायपुर। AI Data Center Park Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नवारायपुर में 1000 करोड़ रुपए की लागत से 13.5 एकड़ में विकसित होने वाले एआई डाटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अभिताभ जैन भी उपस्थित थे। एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकानामिक जोन के विकास के लिए होगा।
CM Vishnudev Sai: इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दुनिया भर में डाटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस की बुनियाद डाटा सेंटर पर होती है। छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली स्टेट है इस वजह से यहां पर डाटा सेंटर के लिए बड़ी संभावनाएं हैं। रैस बैंक डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन किया जा रहा है। इससे कोर सेक्टर के साथ ही आधुनिक जमाने के अनुरूप नये उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
CM Vishnudev Sai: बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीक से संबंधित उद्योगों पर विशेष प्रावधान किये गये हैं। इसका लाभ इस क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आने वाले उद्यमियों को होगा। इस तरह से अटल नगर में एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क बनना बहुत शुभ संकेत है। उल्लेखनीय है कि उद्योग विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम और ईज आफ डूइंग बिजनेस तथा स्पीड आफ बिजनेस को अपनाया है। इससे डाटा सेंटर के लिए भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया बहुत जल्द की गई और अब इसका शुभारंभ किया जा रहा है।