Featuredछत्तीसगढ़देशसामाजिक

City News: पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समाज में गुस्सा, जन आक्रोश रैली में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, आतंकवाद का जलाया गया पुतला

Raipur City News: रायपुर। Anger in Muslim community against terrorist attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। रायपुर में आयोजित जनआक्रोश रैलियों में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एकजुटता का संदेश दिया। इन रैलियों में समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग काली पट्टी बांधकर शामिल हुए। जमात ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Raipur City News: राजधानी रायपुर में जन आक्रोश रैली औलिया चौक, मोतीबाग से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली गई। रैली में पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। रैली में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए एकजुटता का संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button