कोरबा

Budhwari Market : बुधवारी बाजार में गंदगी फैलाने पर निगम की बड़ी कार्रवाई…13 हजार रुपये का जुर्माना…यहां देखें List

आयुक्त का साफ संदेश- सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं

कोरबा, 10 जुलाई। Budhwari Market : शहर के बुधवारी सब्जी व फल बाजार में सफाई नियमों की लगातार अनदेखी करने वाले 19 दुकानदारों पर नगर निगम की एक्शन टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹13,000 का जुर्माना लगाया। ये दुकानदार डस्टबिन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और खुले में कचरा फैलाकर बाजार की स्वच्छता को प्रभावित कर रहे थे।

इस कार्रवाई का आदेश नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के पूर्व निरीक्षण के बाद दिया गया, जिसमें उन्होंने दुकानदारों को स्पष्ट हिदायत दी थी कि वे बाजार को स्वच्छ बनाए रखें और दुकानों में बड़े डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें। बावजूद इसके चेतावनी को नजरअंदाज किया गया।

गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

जिन पर जुर्माना लगाया गया, उनमें शामिल हैं:

  • उमेश गुप्ता (फल दुकान)
  • रवि कृपलानी
  • बीरबल (टमाटर विक्रेता)
  • सर्वमंगला फ्रूट
  • संतोष कुमार
  • जेठालाल एंड सन्स
  • प्रिंस सब्जी दुकान
  • देवेन्द्र कुमार लहरे
  • रमेश कुमार साहू
  • दीपक कुमार
  • शिव आलू दुकान
  • कर्मवीर
  • विक्की सोनी (फल दुकान)
  • महेश केशरवानी
  • सुमंत मिश्रा (भुट्टा ठेला)
  • पूनम महेश केशरवानी
  • प्रदीप कुमार
  • मोनू निषाद
  • दया शुक्ला

आयुक्त का साफ संदेश

आयुक्त पाण्डेय ने यह स्पष्ट किया कि शहर की सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बार-बार की चेतावनी के बाद भी लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं।

नगर निगम की यह कार्रवाई स्वच्छता मिशन के प्रति उसकी गंभीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यदि दुकानदारों ने आगे भी सुधार नहीं किया, तो अधिक कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button