रायपुर। CGMSC drug scam: अरबों रुपए के दवा खरीद घोटाले में फंसीं कंपनी मोक्षित कार्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ईओडब्ल्यू की जांच के चलते सीजीएमएससी ने कंपनी को तीन साल के लिए अपात्र कर दिया है।
CGMSC drug scam: ईओडब्ल्यू-एसीबी प्रदेश में दवा खरीद घोटाले की पड़ताल कर रही है। करीब चार सौ करोड़ से अधिक के दवा खरीद घोटाले में दुर्ग की मोक्षित कार्पोरेशन की संलिप्तता उजागर हुई है। मामले में कंपनी को डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया है, जांच एजेंसी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
CGMSC drug scam: जांच पड़ताल के चलते सीजीएमएससी ने अगले तीन साल के लिए मोक्षित कार्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। कंपनी से किसी तरह तरह दवा या उपकरण की खरीद नहीं की जा सकेगी। सीजीएमएससी की एमडी पदमिनी भोई के अलावा दो और आईएएस अफसर भीम सिंह व चंद्रकांत वर्मा भी जांच के घेरे में आ गए हैं। ईओडब्ल्यू-एसीबी ने तीन अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया है।