रायपुर, 04 दिसंबर। CGBSE : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस बार 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है, जबकि 12वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है।
1 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा
बोर्ड ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी। विद्यालयों को इसके लिए आवश्यक तैयारी और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
10 साल बाद बदला ब्लूप्रिंट
लगभग एक दशक बाद बोर्ड ने नया प्रश्नपत्र ब्लूप्रिंट लागू किया है। नए ब्लूप्रिंट के अनुसार, प्रश्नपत्रों में संरचना और अंकों के वितरण में बदलाव किए गए हैं। विद्यार्थियों को नए पैटर्न के अनुरूप तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी होने की संभावना है।
20 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 (CGBSE) के लिए 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है। प्रदेशभर से लाखों विद्यार्थी 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा संबंधी विस्तृत टाइम-टेबल शीघ्र जारी किया जाएगा। कुल मिलाकर, नए ब्लूप्रिंट, बदले पैटर्न और समय पर तैयारी के साथ इस बार की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए नई चुनौतियाँ और अवसर लेकर आएगी।
नया ब्लूप्रिंट लागू का मतलब
बोर्ड परीक्षा में ब्लूप्रिंट उस योजना को कहा जाता है जिसमें यह तय होता है कि, प्रश्नपत्र में किस प्रकार के प्रश्न होंगे, किस यूनिट/अध्याय से कितने अंक के प्रश्न आएंगे, वस्तुनिष्ठ (Objective), लघु उत्तरीय (Short), और दीर्घ उत्तरीय (Long) प्रश्नों का प्रतिशत क्या होगा, कुल प्रश्नों की संख्या, कठिनाई स्तर (Easy–Medium–Hard) का संतुलन कैसा होगा।
नया ब्लूप्रिंट लागू होने का अर्थ यह है कि बोर्ड ने प्रश्नपत्र की पूरी संरचना में बदलाव किए हैं। जैसे, प्रश्नों की संख्या में परिवर्तन। कई अध्यायों के वेटेज (अंक वितरण) में बदलाव। नए प्रकार के प्रश्न (जैसे Assertion-Reason, Case Study आदि) शामिल। कुछ कठिन प्रश्नों की संख्या घटाना या बढ़ाना। पूरे पेपर को नए ढांचे में तैयार करना।
छात्रों के लिए इसका क्या लाभ?
परीक्षा पैटर्न नए समय के अनुरूप अधिक व्यावहारिक और संतुलित होता है। अच्छे स्कोर की संभावनाएं बढ़ती हैं। विषयों का बोझ कम होता है और कॉम्पिटिटिव परीक्षा जैसा पैटर्न मिलता है।इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर cgbse.nic.in भी देख सकते है।
कक्षा 10वीं समय सारणी
दिनांक
विषय / पेपर
03 मार्च 2025
प्रथम भाषा (हिंदी / हिन्दी-विशेष / हिन्दी-जनरल)
05 मार्च 2025
दूसरी भाषा (अंग्रेजी / English-Special / General)
07 मार्च 2025
गणित (Mathematics)
10 मार्च 2025
विज्ञान (Science)
12 मार्च 2025
व्यवसायिक (Vocational) पाठ्यक्रम, जैसे Information Technology, Agriculture, आदि
17 मार्च 2025
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
21 मार्च 2025
तीसरी भाषा (Third Language — संस्कृत, मराठी, उर्दू, आदि)
24 मार्च 2025
संगीत / चित्रकला — (दृष्टिहीन / श्रवण-दिव्यबाधित छात्रों के लिए)
कक्षा 12वीं समय सारणी
दिनांक
विषय / पेपर (कुछ मुख्य विषय दिए हैं)
01 मार्च 2025
प्रथम भाषा — हिन्दी
04 मार्च 2025
अंग्रेजी (English)
06 मार्च 2025
इतिहास (History), व्यावसायिक अध्ययन (Business Studies), कृषि / Drawing & Painting / Food & Nutrition (Agriculture / Vocational / Arts)
08 मार्च 2025
संस्कृत (Sanskrit)
11 मार्च 2025
भूगोल (Geography), भौतिकी (Physics)
12 मार्च 2025
समाजशास्त्र (Sociology)
18 मार्च 2025
राजनीति शास्त्र (Political Science), रसायन विज्ञान (Chemistry), लेखाशास्त्र (Accountancy) आदि (विभिन्न शाखाओं के विषय)
22 मार्च 2025
गणित (Mathematics), कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Application – Arts/Commerce), और अन्य कुछ ऐच्छिक विषय/कलात्मक विषय (Arts / Vocational / Fine Arts etc.)
24 मार्च 2025
जीवविज्ञान (Biology), अर्थशास्त्र (Economics), पशुपालन/पशुशक्ति विज्ञान (Animal Husbandry / Dairy / Fisheries / Poultry), अन्य विषय – (Streams & Vocational / Arts)
26 मार्च 2025
कुछ व्यावसायिक — Retail Marketing Management, IT, Automobile Service Technician, आदि (Vocational / Commerce / Professional Courses)
27 मार्च 2025
अन्य भाषाएं (मराठी, उर्दू, पंजाबी, आदि) — वैकल्पिक/भाषा पेपर (Optional / Language Papers)