![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/images-25.jpeg)
रायपुर।CG Politics: छत्तीससगढ़ में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन आज 9 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी और दुर्ग में रोड शो करेंगे। चुनाव प्रचार थमने से पहले सीएम 12 बजे से धमतरी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे उसके बाद 2.40 पर दुर्ग प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
CG Politics: बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज रात 12 बजे तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर सकेंगे। रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित होंगे।
CG Politics: प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। निकाय चुनाव में 10 निगम में कुल 79 मेयर प्रत्याशी हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 1889 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा।