रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। अब कांग्रेस के घोषणा पत्र का इंतजार हो रहा है। मंगलवार 04 फरवरी को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला बताया कि मंगलवार को दोपहर 11 बजे कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होगा।
CG Politics: रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पीसीसी चीफ दीपक बैज घोषणा पत्र को जारी करेंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम जन घोषणा पत्र दिया गया है। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनता की मांग के अनुरूप घोषणाओं को शामिल किया गया है।