रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी नक्सली हमला को लेकर सियासत तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि, विधानसभा में झीरम घाटी की रिपोर्ट पेश की जाएगी। उनके इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट में सच्चाई को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।
CG Politics: बता दें कि नक्सलियों ने साल 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान बस्तर की झीरम घाटी में हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत 33 लोगों शहीद हो गए थे।
CG Politics: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, झीरम का सच सामने आना चाहिए, लेकिन इसे रोका जा रहा है। इस संबंध में एक बार रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई है। हमारी सरकार में दो सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया था। अब उस समिति की रिपोर्ट का क्या होगा? अब रिपोर्ट में सच्चाई को तोड़ मरोड़कर पेश किया जाएगा।