CG Politics: रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तारीख दूसरी बार टली, अब इस दिन होगा चुनाव

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव फिर टल गया है। जिसके बाद बयानबाजी तेज हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव टालने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- सरकार को किस बात का डर है, लगातार चुनाव डेट क्यों आगे बढ़ाई जा रही है।
CG Politics: रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तारीख बढ़ने के मामले में रायपुर के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा- स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से तारीख आगे बढ़ी है। अधिकांश जिला पंचायतों में BJP के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने हैं। कांग्रेस का आरोप पूरी तरह गलत है।
CG Politics: मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, खरीद फरोख्त का आरोप गलत है। जो लोग अपने आप को बेचने को तैयार बैठे हैं वे लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज होना था। वहीं जारी नई तारीख के अनुसार अब 20 मार्च को चुनाव होगा।