जगदलपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय का जगदलपुर में पार्टी के विधायक एवं संगठन पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इससे पहले पुलिस उन कांग्रेस नेताओं को नजर बंद कर दिया जो सीएम को काल झंड़ा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।
दरअसल कांग्रेसी नेताओं को सोशल मीडिया में हसदेव के मामले में काले झंडे से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत के पोस्ट की वजह से नजरबंद किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन नेताओं को नजरबंद किया है उनमें महापौर सफिरा साहू, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत अन्य नेता शामिल हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा आज दो संभागों में कार्यकर्ता सम्मान एवं सम्मेलन कर रही है। बस्तर संभाग के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय समेत अनेक वरिष्ठ नेता जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह भी जगदलपुर पहुंचे थे।
एयरपोर्ट में कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप, राजाराम तोड़ेम के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर दयाराम के., एसएसपी जितेन्द्र मीणा, मुख्य वन संरक्षक द्वय गुप्ता एवं दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया।